भोपाल। यदि किसी उपभोक्ता को मीटर, उसकी रीडिंग, बिलिंग या बिजली व्यवधान जैसी कोई शिकायत हो तो वे तुरंत कॉलसेंटर के फोन नंबर 1912 पर या ऑनलाइन वेबसाइट portal.mpcz.in अथवा उपाय (UPAY) एप या बिजली वितरण केन्द/जोन कार्यालय में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
भोपाल। पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने बताया कि मार्च 2023 तक देश में सर्वाधिक 2 लाख 36 हजार 331 किसान क्रेडिट कार्ड मध्यप्रदेश के पशुपालकों को उपलब्ध करवाये गये। प्रदेश में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों से पशुपालन के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर 2 लाख रूपये तक कार्यशील पूँजी केसीसी में उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
भोपाल। जवाहर नवोदय विद्यालय, रातीबड़ जिला भोपाल में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा-2023 शनिवार 29 अप्रैल से भोपाल जिले के 10 केन्द्रों पर होगी।
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के विजन को साकार करने के लिए प्रदेश के हर घर से एक व्यक्ति को डिजीटली साक्षर बनाया जाएगा। प्रदेश में 30 लाख लेपटॉप निर्माण की नई यूनिट भी प्रारंभ की जा रही है। यह बात प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने रविवार को जावद में एमएसएमई विभाग द्वारा खाद्य प्रसंस्करण आधारित एमएसएमई की स्थापना पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला एवं उन्नत कृषकों की संगोष्ठी के शुभारंभ समारोह में कही।
भोपाल। वन विभाग के सहयोग से मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ की प्रतिबद्धता और अथक प्रयासों से प्रदेश से 200 टन महुआ 110 रूपये प्रति किलो के भाव से लंदन निर्यात किए जाने का अनुबंध हुआ है। यह अनुबंध पिछले साल के अंत में 9वें अंतर्राष्ट्रीय वन मेला में लंदन की M/S O- Forest की भारतीय इकाई मधुवन्या के साथ हुआ।
भोपाल। ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर 16 अप्रैल को संविधान निर्माता एवं सामाजिक न्याय के प्रणेता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में होने जा रहे भव्य एवं गरिमामयी “अम्बेडकर महाकुंभ” की साक्षी बनेगी। इस दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में दोपहर 12 बजे ग्वालियर व्यापार मेला मैदान पर राज्य स्तरीय अम्बेडकर महाकुंभ होगा।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सुप्रसिद्ध गायक और संगीतकार दर्शन रावल ने निवास कार्यालय में भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री रावल को राज्य युवा नीति के प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवा नीति में संगीत और नृत्य सहित विभिन्न विधाओं के युवा कलाकारों को फैलोशिप उपलब्ध कराने की व्यवस्था है।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सुप्रसिद्ध गायक और संगीतकार श्री दर्शन रावल ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में बरगद, आम, सप्तपर्णी और करंज के पौधे लगाए। पौध-रोपण के लिए आई बालिका विनायकी शर्मा और प्रेरणा शर्मा ने शिव ताण्डव स्त्रोत सुनाया और अपने जन्म-दिवस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ पौधा लगाया।
भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने निर्देशित किया है कि सभी नगरीय निकाय "मेनहोल टू मशीन-होल'' की प्रक्रिया को अपनाते हुए आधुनिक मशीनों द्वारा ही सीवर, मेनहोल एवं सेप्टिक टेंक की सफाई सुनिश्चित करें। साथ ही स्वच्छता उद्यमियों को स्वच्छता उद्यमी योजना से लाभान्वित करें।
भोपाल। एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा है कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में बडा कदम है और योजना का लाभ अधिकाधिक युवाओं को सुनिश्चित करने के लिए ग्राम पंचायतों में 5 से 10 युवाओं को चिन्हित कर उन्हे लाभांवित करवाया जाये।